सामना में लिखा- कैलेंडर लेकर ही बिल में पड़े रहते हैं आतंकीजम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को बताया ऐतिहासिक

शिवसेना ने गणतंत्र दिवस से पहले आतंकियों पर होने वाली कार्रवाई को लेकर अपने मुखपत्र सामना में सरकार पर तंज कसा है. शिवसेना ने लिखा है कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह के नजदीक आते ही एक खबर की प्रतीक्षा सबको रहती है.


संपादकीय में लिखा गया है कि मानो ये खबर गणतंत्र दिवस की सूचना लेकर ही आती है. इस बार भी ऐसी खबर सरकारी विभाग से आई है. कश्मीर पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है. अब एक खबर और बहुत जल्द दिल्ली की ओर बढ़ेगी, जिसमें दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर हमला करने की फिराक में घुसे चार-पांच सशस्त्र आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है.


शिवसेना के मुखपत्र में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी पर भी हमला करने की योजना थी. ऐसी खबरें अब लोगों के लिए नई नहीं हैं. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस आते ही आतंकी बम-बंदूकें लेकर अपनी बिल से बाहर निकलते हैं. कैलेंडर लेकर ही वे बिल में पड़े रहते हैं और राष्ट्रीय समारोह की तारीखों को देखते ही बाहर निकल आते हैं. फिर उनके बाहर आने के बाद साजिश को कैसे नाकाम किया गया, ऐसी खबरें प्रकाशित होती हैं. ये गत कई वर्षों से जारी है.