पंचकूला हिंसा और जाट आंदोलन के सहारे सरकार को घेरागिनाए नुकसान, पूछा सवाल- क्या इन मामलों में हुई भरपाई?




ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए) के खिलाफ भड़की हिंसा और उसके बाद की जा रही कार्रवाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.


असदुद्दीन औवेसी ने नागरिकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के हिंसक होने के बाद उपद्रवियों की संपत्ति जब्त कर नुकसान की भरपाई किए जाने की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. ओवैसी ने जाट आंदोलन, पंचकूला हिंसा के बाद हुई कार्रवाई को लेकर भी सरकार को घेरा है.


एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी ने कहा कि जाट आंदोलनों में सरकार को 2000 करोड़ का नुकसान हुआ. डेरा सच्चा सौदा मामले में पंचकूला में भड़की हिंसा में करीब 128 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ. इस हिंसा में पुलिस के करीब 660 वाहनों को नुकसान पहुंचा था.










 




 




 











 



 

 








 



 

 






 


 


 






Jat Agitation: ₹2000 cr property damage


Dera Sacha Sauda case: Property worth ₹128 cr damaged in Panchkula


Patel stir: 660 police vehicles & 1822 govt buildings damaged


Any recoveries for these? The key accused in Inspector Subodh Singh’s murder are out on bail. No badla? https://t.co/5Ihq85awqo


— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 18, 2020

उन्होंने कहा कि उस दौरान 1822 सरकारी भवनों को नुकसान पहुंचाया गया था. ओवैसी ने सवाल किया कि क्या इन सब मामलों में कोई भरपाई की गई. उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर सुबोध सिंह मर्डर केस के मुख्य आरोपी बेल पर बाहर हैं. कोई बदला नहीं?









दरअसल भारतीय जनता पार् टी(बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने एक ट्वीट कर कहा था कि नागिरकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में हुए कुल नुकसान में से लगभग 88 करोड़ रुपये रिकवर कर लिए गए हैं. इस मामले में 21 लोगों को जिम्मेदार माना गया है.



 



आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App

  • Aajtak Android IOS



BE THE FIRST TO COMMENT


 

 

 




















ADVERTISEMENT







 




संबंधि‍त ख़बरें








 





ADVERTISEMENT