नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर पिछले एक महीने से राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में प्रदर्शन हो रहा है. इस प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि इस बार ईवीएम का बटन इतने गुस्से से दबाना की कंरट शाहीन बाग में लगे.
कांग्रेस-केजरीवाल ने देश को गुमराह कर दंगे कराए- शाह
अमित शाह ने बाबरपुर की रैली में अपील की, ‘’इस बार वोटिंग मशीन पर कमल के निशान पर बटन दबाओ तो इतने गुस्से में दबाना कि बटन आपके क्षेत्र में दबे और करंट शाहीन बाग में लगे.’’ उन्होंने कहा, ''कांग्रेस और केजरीवाल ने देश को गुमराह कर दंगे कराए, दिल्ली को असुरक्षित किया. ये अभी भी कह रहे हैं की हम शाहीन बाग के साथ हैं. मैं दिल्ली की जनता को कहना चाहता हूं कि ये लोग दिल्ली को कभी सुरक्षित नहीं रख सकते क्यूंकि इनकी आंखों पर वोट बैंक की पट्टी बंधी है.''