CAA-NRC: रविशंकर प्रसाद बोले- 'शाहीन बाग एक विचार बना, यहां रहता है टुकड़े-टुकड़े गैंग’

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर राजधानी दिल्ली के शाहीनबाग में हो रहा प्रदर्शन अब सूबे में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सियाली बयानबाज़ी का अखाड़ा बन गया है. बीजेपी के साथ ही मोदी सरकार के मंत्री भी इस प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि शाहीन बाग एक विचार बन गया है और यहां टुकड़े-टुकड़े गैंग रह रहा है. बीजेपी ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा.


 


मुस्लिम इज्जत के साथ इस देश में रहते हैं और रहेंगे- बीजेपी


 


केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''ये विरोध सीएए का विरोध नहीं है, ये नरेन्द्र मोदी जी का विरोध है. हमने बार-बार बताया कि नागरिकता संशोधन विधेयक किसी कि नागरिकता नहीं छिनता. इस देश का हर मुस्लिम नागरिक इज्जत के साथ इस देश में रहता है और रहेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’राहुल गांधी, केजरीवाल खामोश हैं, लेकिन उनके लोग खूब बोल रहे हैं. मनीष सिसोदिया बोलते हैं हम शाहीन बाग के साथ हैं. कांग्रेस के दिग्विजय सिं