नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सटी (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम के खिलाफ कई राज्यों में देशद्रोह का केस दर्ज है. शरजील इमाम अपने भाषण के बाद से फरार है. शरजील की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अलग-अलग राज्यों में छापेमारी अभियान चला रही है, लेकिन अबतक शरजील का कुछ पता नहीं चल पाया है.
पुलिस ने शरजील के भाई को हिरासत में लिया
पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई, बिहार की राजधानी पटना और दिल्ली में छापेमारी कर रही है. शरजील इमाम की तलाश में पुलिस की अपराध शाखा की पांच टीमे लगाई गई हैं. दिल्ली के शाहिन बाग आंदोलन के सूत्रधार शरजील इमाम के पैतृक आवास पर पुलिस ने एक बार फिर देर रात छापेमारी की. इस कार्रवाई में पुलिस ने शरजील के भाई मुजम्मिल इमाम को हिरासत में लिया है.
यूपी पुलिस को भी शरजील की तलाश
शरजील इमाम की यूपी पुलिस को भी तलाश है. यूपी के आईजी लॉ एंड ऑर्डर विजय भूषण ने कहा है कि यूपी पुलिस सरगर्मी से शरजील इमाम के सभी संभावित ठिकानों की तलाश कर रही है. यूपी पुलिस के पास अहम जानकारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
शरजील इमाम को लेकर CM केजरीवाल का अमित शाह पर पलटवार, कहा- आप उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे?
शरजील पर दर्ज हैं कई केस
बता दें कि एक तरफ पुलिस शरजीम इमाम को ढूंढ रही हैं, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में शरजील के समर्थन में जामिया के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा रविवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए, 153 ए और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा उसके खिलाफ 16 जनवरी को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में दिए गए एक भाषण को लेकर शनिवार को देशद्रोह का मामला दर्ज किया. असम पुलिस ने भी शरजील के भाषणों को लेकर उसके खिलाफ आतंकवाद रोधी कानून यूएपीए के तहत एक मामला दर्ज किया है.